बेटियां है देश की शान और अभिमान : नगराधीश टीनू पोसवाल
-बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की दसवीं वर्ष गांठ पर 11 बच्चियों को दिये तोहफे
-वक्ताओं ने कार्यक्रम में विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं पर भी डाला प्रकाश
-सीटीएम ने कन्या भ्रूष हत्या न करने की शपथ दिलाई.
BOL PANIPAT , 22 जनवरी। हरियाणा सरकार के दिशानिर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम की दसवीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंची नगराधीश टीनू पोसवाल ने कहा कि बेटियां देश की शान और अभिमान है। बेटियों को किसी भी तरह से कम नहीं आकंना है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से पीछे नहीं है। अभिभावकों को चाहिए कि वो बेटियों को भी समान अवसर प्रदान करें। इस मौके पर सीटीएम ने कन्या भ्रूष हत्या न करने की शपथ दिलाई व 11 बच्चिओं को तोहफे देकर सम्मानित किया।
नगराधीश ने कहा कि बेटियांं के लिंग अनुपात में 9 वर्ष में बड़ें स्तर पर सुधार हुआ है। वर्ष 2015 में लिंग अनुपात 871 था जो बढकऱ 910 तक पहुंचा है। 39 की बढ़ोतरी हुई है। इसमें और कार्य किया जाएगा। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हम सबको मिलकर ओर प्रयास करने की आवश्यकता है।
नगराधीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में इसी धरा से बेेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शुरूआत की थी। जिसके सार्थक परिणाम आज हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। जिनका लाभ वर्तमान बेटियों को मिल रहा है।
नगराधीश ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे व्यक्ति भी है जिनका बेटियों के प्रति नजरिया सही नहीं है। वे जन्म के तुंरत बाद बेटियों को कूडे के ढेर में डाल देते हैं, इस घिनोने अपराध के लिए वे किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं है। ऐसे लोगों के लिए कई कानून हैं, जिनसे वे बच नहीं सकते। सरकार ने ऐसे लोगों को सजा दिलवाने के लिए कई टोल फ्री नम्बर जारी किये है। आम व्यक्ति इन टोल फ्री नम्बरों के माध्यम से तत्काल सूचना देकर ऐसा घिनोना अपराध करने वालों पर शिंकजा कस सकता है।
नगराधीश ने आगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर, आशा वर्कर का आहवान किया कि वे अपने आस पास के क्षेत्र में निगरानी बरते व इस तरह की प्रवृत्ति के लोग दिखाई दे तो तुंरत उसकी सूचना संबंधित विभाग को दे। उन्होंने कहा कि लिंग जांच अपराध है इस पर भी विशेष निगरानी बरते। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी परविंदर कौर ने सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने विभाग द्वारा बेटियों के लिए संचालित कई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर सीडीपीओ लक्ष्मी, पुष्पा, सुपरवाइजर, प्रोजेक्ट कॉडिनेटर रीना, निशा, सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशिक, सुलेखा, जेजेबी सदस्य हरिदास शास्त्री, सीडीसी सदस्य अशोक के अलावा आशा वर्कर व आंगनवाडी वर्कर मौजूद रहें।
Comments