डीसी सुशील सारवान ने असंध रोड का दौरा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
BOL PANIPAT , 4 मार्च। स्थानीय असंध रोड पर चल रहे सडक़ के विस्तारीकरण के कार्य को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को असंध रोड का दौरा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि असंध रोड पानीपत को दूसरे जिले से जोडऩे वाला अहम मार्ग है इसलिए इसके काम को तेजी से किया जाए। इसके चौड़ा होने से आवाजाही की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आवागमन सुगम होगा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खन्ना व ठेकेदार को कहा कि लाइन शिफ्टिंग व पोल शिफ्टिंग के कार्य में और तेजी लाई जाए। उन्होंने मौके पर ट्रासफार्मर शिफ्टिंग के कार्य को भी देखा।
Comments