Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने छात्रों को नकल मुक्त परीक्षा के लिए प्रेरित किया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 24, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 24 फरवरी। विगत रविवार को आरोही मांडल सी0 से0 स्कूल में छठी, नौवी व ग्याहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने छात्रों को नकल मुक्त परीक्षा के लिए प्रेरित किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्णा खत्री ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 600 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिनमें से लगभग 560 छात्रों ने परीक्षा दी।
प्राचार्य हेमलता बाल्यान ने बताया कि परीक्षा परिणाम 8 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा। पेपर को संचालित करने में एग्जाम इंचार्ज कोमल व अमित ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त स्टाफ मेम्बर नीरज, सरिता, दीपिका, मनीषा, गजल, ममता, अक्षया, पिंकी, प्रमोद, सुमन, राजीव, सोनिया, प्रवीण,  विद्यावती व मनजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments