Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


आई.बी.एल.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली उत्सव  का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at October 29, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT :आई.बी.एल.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली उत्सव  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी व प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग , उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा , सरिता नारंग द्वारा दीप प्रज्‍ज्‍वलित करके गणेश व लक्ष्मी जी की आरती व पूजन द्वारा किया गया।

उत्सव के रंग में रंगे आई. बी. एल. स्कूल में आज रौनक देखते ही बनती थी। कक्षा पांचवी की राध्‍या ने स्वदेशी दीपावली पर जानकारी दी तथा कक्षा पांचवी की गरिमा ने नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपने-अपने सदनों के माध्यम से नुक्‍कड़ नाटक, चौपाइयां, नृत्य तथा भजन इत्यादि से बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा बारहवीं ऋद्धि ने दीपावली की जानकारी दी।  

स्कूल के प्रबंधक ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त दीपावली मनानी चाहिए। प्रधानाचार्या ने दीपावली के महत्व को बताते हुए कहा कि दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनायी जाती है। यह त्यौहार हमें यह सीख देता है कि हमें अपने जीवन में सत्य और ज्ञान के प्रकाश को जलाए रखना चाहिए ताकि अज्ञानता और अधर्म का अंधकार दूर हो सके। दीये की यह रोशनी हमारे भीतर की अच्छाइयों का प्रतीक है।

अंत में आई. बी. एल. प्रबंधक कमेटी तथा प्रधानाचार्या की ओर से सभी को दीपावली पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी गयी । मंच संचालन ग्यारहवीं कक्षा की छात्राएं रिया तथा लविशा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Comments