Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


डा अर्चना गुप्ता ने बांटी सौगात ए मोदी किट

By LALIT SHARMA , in Politics , at March 28, 2025 Tags: , , , , ,

-प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिमों के सबसे बड़े हितैषी :डा अर्चना गुप्ता

-मुस्लिम समाज मोदी जी के संदेश एक हाथ में कम्प्यूटर एक हाथ में कुरान को आत्मसात करे : डा अर्चना गुप्ता

-तीन तलाक खत्म कर मोदी ने मुस्लिम बहनों को दी बड़ी सौगात : डा अर्चना गुप्ता

BOL PANIPAT : 28 मार्च, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के पाक मौके पर सौगात ए मोदी दे जरूरतमंद मुस्लिम भाई बहनों को पूरे उल्लास ईद मानने का मौका दिया है इसी कड़ी आज कलंदर दरगाह में भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने जरूरतमंद मुस्लिम भाई बहनों को सौगात ए मोदी की किट वितरित की।
सौगात ए मोदी किट पाकर बहने बहुत प्रसन्न हुई।उनकी खुशी देखते ही बनती थी आज उनको ईद पर मानने वाले खर्च की चिंता नहीं है ।
सौगात ए मोदी किट बांटने के अवसर पर महापौर कोमल सैनी भी मौजूद रही उन्होंने भी किटें वितरित की।
इस अवसर पर मेहराज साबरी ने स्वागत भाषण दिया तथा शाल भेंट कर डा अर्चना गुप्ता तथा कोमल सैनी का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राशिद खान,हमजा, अरशद, हारून खान, मुस्तकीम, वसीम तथा सैयद नदीम मौजूद रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधित करते हुए डा अर्चना गुप्ता ने ईद की शुभ कामनाएं दी।उन्होंने कामना की कि ये ईद वतन में अमन चैन की सौगात लेकर आए ।हम सबके जीवन में सुख शांति लेकर आए।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के सबसे बड़े हितैषी है।मोदी ने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए इस समाज के युवाओं को प्रोत्साहित किया।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि तीन तलाक की वजह से मुस्लिम बहनों का जीवन डर भय के साए में बीतता था नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम बहनों को बड़ी सौगात दी।
डा अर्चना गुप्ता ने मुस्लिम बहनों को संदेश दिया कि वे शिक्षा पर जोर दे।उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहने अपने बच्चों की पढ़ाई पर जोर दे ।जब बच्चे पड़े लिखे होंगे तो समाज तरक्की करेगा।जब बच्चे शिक्षित होंगे वो अपने पैरों पर खड़े होंगे समाज में सम्मान प्राप्त होगा।
अर्चना गुप्ता ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हाथ कंप्यूटर एक हाथ में कुरान के संदेश को आत्मसात करे।
कोमल सैनी ने अपने संदेश में कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो मुस्लिमों के विकास के बारे सोचती है बाकी की पार्टियां तो केवल वोट बैंक समझते रहे है।उन्होंने कहा कि मोदी ने सबका साथ सबका विकास का संदेश सबको देश की उन्नति में साथ लेकर चलने की दिशा में एक कदम है।

Comments