Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


सीपीआई की पानीपत जिला कौंसिल की ओर से धूमधाम  से मनाई गई डा.भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती

By LALIT SHARMA , in Politics , at April 13, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : भगत सिंह स्मारक में सीपीआई की पानीपत जिला कौंसिल की ओर से भारत रतन व भारतीय संविधान के शिल्पकार डा.भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती धूम धाम  से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाई गई। इस अवसर पर हुई सभा की अध्यक्षता कर्मचारी नेता जितेश व डाक्टर हसरत राणा ने की. मुख्य वक्ता हरियाणा राज्य सचिव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कामरेड दरियाव सिंह कश्यप व जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट विशेष तौर पर उपस्थित रहे और मंच संचालन सीपीआई के जिला सहायक सचिव व सदस्य राज्य कार्यकारिणी राम रतन एडवोकेट ने किया।
सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, सीपीआई के जिला सचिव पवन कुमार सैनी, सहायक सचिव राम रतन एडवोकेट, चौधरी सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट,एटक नेता सत्यनारायण, जगदीश रंगा आदि ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष, उनके विचारों, उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि डा0 भीम राव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। हमारा संविधान देश के तमाम नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, विचारों की अभिव्यक्ति, धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता और शिक्षा व रोजगार के अवसर की समानता प्रदान करता है। वक्ताओं ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज की सत्तासीन भाजपा – आर एस एस की सरकार बाबा साहब के संविधान को नष्ट करने पर तुली है और मेहनतकशों के अधिकारों पर ताबड़ तोड़ हमले कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि आज बाबा साहब को याद करते हुए देश के संविधान ,लोकतंत्र एवं देश बचाने के लिए व्यापक आंदोलन तैयार करने के प्रयास करने का संकल्प दोहराने की आवश्यकता है।
सभा में सेवा सिंह मलिक, विदुर फोर एडवोकेट, वंश सपरा,शीश राम तोमर ,ओम सिंह यादव, भूपेन्द्र कश्यप,सनोवर राणा, वाहिद, जुबेर, मुस्तकीम, शाहबाज, जुनैद राणा,सब्बु, जय भगवान सैनी दरियापुर, चंद भान निमबरी, संजय तंवर, धनपत कश्यप गांव सुताना,राज कुमार हडताडी, रुपेश सैनी, आदि शामिल रहे। सभा में शामिल सभी ने डा0 भीम राव अम्बेडकर अमर रहे आदि नारे लगाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

Comments