लाखों रूपये कीमत की 720 ग्राम अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 4 अगस्त 2024, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते सीआईए थ्री पुलिस टीम ने शनिवार को पैप्सी पुल के पास जीटी रोड पर एक नशा तस्कर को 720 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ अपू निवासी आर्य नगर घरौंडा करनाल के रूप में हुई है। आरोपी अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर घरौंडा व पानीपत में तस्करी के लिए लेकर आया था।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शनिवार को सीआईए थ्री पुलिस की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर बाबरपुर के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड पर पेप्सी पुल के नीचे खड़ा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो सामने खड़ा एक युवक पुलिस टीम को आते देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रविंद्र उर्फ अपू पुत्र सुरेंद्र निवासी आर्य नगर घरौंडा के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सतपाल की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई कैपरी की जेब से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 720 ग्राम पाया गया। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने उक्त अफीम झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए करीब 1 सप्ताह पहले झारखंड से 1 किलो अफीम 1.50लाख रुपये में खरीदकर लाया था। जिसमें उसने कुछ अफीम नशा करने में खर्च कर दी व कुछ बेच दी। बची 720 ग्राम अफीम को बेचने के लिए वह शनिवार को पानीपत पेप्सी पुल के नीचे ग्राहक की फिराक में आया था।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद अफीम को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने के लिए रविवार को आरोपी रविंद्र उर्फ अपू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
Comments