Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


भारत निर्वाचन आयोग आयोजित करेगा राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का सम्मेलन: डीसी डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 27, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 27 फरवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 4 व 5 मार्च 2025 को भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली में सभी राज्यों व/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन निर्धारित किया है।
  उन्होंने ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से यह पहला ऐसा सम्मेलन है। पहली बार सीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक डीईओ और एक ईआरओ को नामित करें। उन्होंने बताया कि वैधानिक प्राधिकरण के रूप में, सीईओ, डीईओ और ईआरओ राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर महत्वपूर्ण पदाधिकारी है।
      उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों को विचार मंथन और एक दूसरे के अनुभवों से परस्पर सीखने के लिए एक मंच प्रदान करता है। सम्मेलन के पहले दिन आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा होगी। जिसमें आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी सोशल मीडिया आउटरीच को बढ़़ावा और चुनावी प्रक्रियाओं में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिका शामिल है। उन्होंने बताया किदूसरे दिन, राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के सीईओ पिछले दिन की विष्यागत चर्चाओं पर अपनी अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे।

Comments