कर्मचारी कार्यालय में समय पर पहुंच कर अपना कार्य निष्ठा से करें: नगराधीश
नगराधीश ने किया जिला सचिवालय के प्रथम तल का औचक निरीक्षण
BOL PANIPAT , 25 मई। नगराधीश राजेश सोनी ने गुरुवार को प्रातः: 9 बजे जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर पहुंचने के जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि देरी से आने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही हो सकती है इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
नगराधीश ने औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रथम तल स्थित शिकायत शाखा में कर्मचारियों की कम्प्यूटर संबंधित समस्या का अति शीघ्रता से निदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अपने कार्य के प्रति निष्ठा बरतते हैं उनका हर स्थान पर सम्मान होता है।
नगराधीश ने कहा कि कर्मचारी सरकारी कार्यालय में समय पर पहुंचे व अपने कार्य में निष्ठा दिखाये। उन्होंने कर्मचारियों को कार्यालय में सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि देरी से कार्यालय में पहुंचने वाले पर कार्यवाही हो सकती है इस बात को ना भूले। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को अपनी सीट का कार्य समय पर निपटाने के निर्देश भी दिये।
Comments