Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


आमजन के सहयोग के लिए अगर त्याग भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए: निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 25, 2025 Tags: , , , , ,

-अधिकारी समस्याओं की गंभीरता को देखें व उसके बाद करें समाधान: जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण

-समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 77 समस्याएं पहुंची, निगम संयुक्त आयुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

-समाधान शिविर में ज्यादातर समस्याएं पुलिस व क्रीड विभाग से संबंधित पहुंची

BOL PANIPAT , 25 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जनता के हित में जो फैसले लिए है उसका प्रभाव धरातल पर दिखाई देने लग गया है। मुख्यमंत्री ने कम समय में यह साबित करके दिखा दिया की अगर हौंसले व दृढ़ इच्छा को ध्यान में रख कर कोई भी कार्य किया जाए तो उसके परिणाम हमेशा सकारात्मक होते है व लंबे समय तक लोग उन्हें याद रखते है।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देश पर मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय ने कहा कि अधिकारियों को समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों के सहयोग के लिए अगर त्याग भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। अपनी प्राथमिकता की ब्जाय जो लोग अपनी समस्या लेकर आते है उनकी समस्याओं के निदान में प्राथमिकता देनी चाहिए।
निगम संयुक्त आयुक्त ने कहा कि सभी समस्याओं का निदान अंर्तमन से करें। समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों के साथ सामंजस्य बैठायें व उनकी किसी भी समस्या की अनदेखी न करें। हर समस्या का समाधान जटिल व चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन हल न हो ऐसा नहीं हो सकता।
जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर में वहीं लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते है जो जरूरतमंद है उनकी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की देरी न करें। अधिकारी समस्याओं की गंभीरता को देखें व उसके बाद उसका समाधान करें।
समाधान शिविर में विभिन्ना विभागों से जुड़ी 70 समस्याएं आई। उनमें ज्यादातर समस्याएं पुलिस व क्रीड विभाग से संबंधित पहुंची। निगम संयुक्त आयुक्त व सीईओ ने प्रार्थी द्वारा लाई गई एक एक समस्या का अच्छी तरह से अध्ययन करने के बाद संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश दिए।
प्रार्थी रमेश कुमार वासी गांजबड़ ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मेरे पड़ोसी द्वारा टयूबेल से जो पानी छोड़ा जा रहा उससे दिवारों में पानी जाने से मेरे मकान की दिवार में दरार आ गई है। मेरे मकान की दिवारें कभी भी गिर सकती है। उन्होंने प्रशासन से समाधान के लिए गुहार लगाई। निगम संयुक्त आयुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी रमेश कुमार वासी नांगल खेड़ी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनका बिजली का बिल गलत आ रहा है। वो हर बार बिल भरते है। उन्होंने बताया कि 38 हजार रूपये का बिल भरने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने प्रशासन से बिल माफ करने की अर्जी दी। निगम संयुक्त आयुक्त ने यूएचबीवीएन के एसई को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी पवन ने प्रशासन से निवेदन किया कि उनका मकान कच्चा है। जगह जगह से दरारे पड़ी हुई है। उन्होंने प्रशासन से मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। निगम संयुक्त आयुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी अनिता ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके बेटे को विक्लांग पैंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। उनकी विकंलागता 77 प्रतिशत है। निगम संयुक्त आयुक्त ने डीएसडब्लयूओ को पैंशन बनवाने के आदेश दिए।
प्रार्थी रोहताश वासी गवालड़ा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह लकड़ी का काम करता है। लेकिन उनके लेबर के पैसे अभी तक उन्हें नहीं मिले है। वह पैसे मांगने पर कई अधिकारियों के साथ जान पहचान की धोंश भी दिखाता है। निगम संयुक्त आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएलसी को जांच के निर्देश दिए। एक अन्य प्रार्थी रीता देवी वासी सैनी कॉलोनी ने प्रशासन से जन्म प्रमाण पत्र में माता का नाम ठीक करवाने की अपील की। निगम संयुक्त आयुक्त ने सीएमसी को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एमडी शुगरमील मनदीप, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, डीटीओ हजारा सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, डिप्टी सीएमओ डॉ.मनीष, खेल प्रशिक्षक सुष्मा, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, एसडीओ अंजलि, मतस्य अधिकारी मदनमोहन, डीपीओ परमिंदर कौर, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, हैल्प डैस्क से जोगिन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments