Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


फ्रीलांसिंग और एंटरप्रेन्योरशिप इन डिजिटल मार्केटिंग पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 19, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 19 फरवरी 2025: आई. बी. (पी. जी.) कॉलेज,पानीपत के प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल और मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में फ्रीलांसिंग और एंटरप्रेन्योरशिप इन डिजिटल मार्केटिंग पर एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस एक्सपर्ट टॉक का आयोजन सभी कोर्सेज के विद्यार्थियों के लिए किया गया जिसमें लगभग126 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस टॉक का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक, प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग द्वारा हिंदुस्तान स्कूल ऑफ़ इंटरनेट मार्केटिंग, करनाल से आए अतिथि, पंकज पाहवा (डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट एंड ट्रेनर), विवेक शर्मा (डिजिटल बिजनेस एक्सपर्ट एंड ग्रोथ कंसलटेंट), विवेक अत्री (एसईओ, एक्सपर्ट), मुस्कान सोनी (सेल्स एक्सपर्ट) को तुलसी का पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन ने लोगों के जीवन पर जबरदस्त प्रभाव डाला है। देश में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या ने कई तरह की नई नौकरियों को जन्म दिया है और इनमें से एक नौकरी डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की भी है। दरसअल डिजिटल मार्केटिंग का सीधा संबंध डिजिटलाइजेशन से है और डिजिटलाइजेशन तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ डिजिटल मार्केटिंग का भी विस्तार हो रहा है और डिजिटल मार्केटिंग विद्यार्थियों को करियर बनाने के बहुत से अवसर प्रदान कर रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं और इसी के तहत हमने अपने विद्यार्थियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग और फ्रीलांसिंग के ऊपर एक एक्सपर्ट टॉक करवाई। इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी डिजिटल तकनीकों के आने से डिजिटल सेक्टर में लाखों नौकरियों का सृजन हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रीलांसिंग मतलब घर से काम करने का ऑप्शन है और इसमें कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग से लेकर आईटी फील्ड तक की भरमार है। जो लोग 9-5 की जॉब नहीं करना चाहते हैं या अपना साइड बिजनेस इस्टैब्लिश कर रहे हैं, उनके लिए फ्रीलांसिंग से कमाई करना बेस्ट रहता है। इतना ही नहीं  कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स या अपनी पहली नौकरी के ऑफर लेटर का इंतजार कर रहे फ्रेशर्स के लिए फ्रीलांसिंग बेहतरीन ऑप्शन है। इस एक्सपर्ट टॉक के मुख्य वक्ता मिस्टर पंकज शर्मा ने कहा कि पुराने समय में जब भी कोई नई कंपनी खुलती थी तो उसको बड़ा करने के लिए कंपनी वाले बाजार में जगह जगह पर पोस्टर लगाते थे कुछ लोग अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगों के घरों में जाते थे या फिर जगह जगह पर पोस्टर लगा कर प्रचार करते थे लेकिन जब से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग बड़ा है तब से सब कुछ बदल गया है अब सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट को डिजिटल मार्केटिंग की मदद से ऑनलाइन मार्केटिंग करवा रही है जिसमें बहुत ही कम समय में और कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल से सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है और साथ ही इस क्षेत्र में करियर के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं। इस एक्सपर्ट टॉक के दूसरे वक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसानी से और कम समय में अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं। यह परंपरागत मार्केटिंग की अपेक्षा कम लागत में अच्छा मुनाफा देती हैं। मार्केटिंग द्वारा कई तरीके से अपने प्रोडक्ट को बेचा जाता है जिसमें वीडियो प्रमोशन, सर्च इंजन इत्यादि आते है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा हम कंपनी के ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकते हैं जिसकी वजह से लोगों को कंपनी का नाम याद रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न विषय जैसे कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि के बारे में भी जानकारी दी। मंच का संचालन डॉ. स्वाति पुनिया ने किया। अंत में मिस छवि ने सभी का धन्यवाद किया। इस एक्सपर्ट टॉक के आयोजन में निशा गुप्ता, मेधा फाउंडेशन से मिस्टर शाहिद , मिस्टर अमन, छवि, नॉन टीचिंग स्टाफ से आरती, मिस्टर पवन ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ पूनम मदान,  मनीत कोर,  रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments