एस.डी. पी.जी. कॉलेज पानीपत के दो वरिष्ठ प्राध्यापकों की सेवानिवृति उपरान्त भव्य विदाई पार्टी का आयोजन
-प्रो. मुकेश गुप्ता विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग और प्रो. गीता प्रुथी विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग लम्बी सेवाएं देने के पश्चात पदभार से हुए मुक्त
BOL PANIPAT , 01 दिसम्बर, एस.डी. पी.जी. कॉलेज पानीपत के दो प्राध्यापकों की सेवानिवृति उपरान्त विदाई पार्टी का भव्य आयोजन किया गया जिसमे प्रो. मुकेश गुप्ता विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग और प्रो. गीता प्रुथी विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग को भावुक मन से विदा किया गया । सेवानिवृति एवं विदाई समारोह में कॉलेज प्रबंधन समिति से प्रधान दिनेश गोयल, उप-प्रधान राजीव गर्ग और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल शामिल हुए और उन्होनें दोनों प्राध्यापकों के कॉलेज के लिए किये गए कार्यों की प्रशंसा की । इस विशेष और भावुक अवसर पर दोनों ही प्राध्यापकों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे । प्रो गीता प्रुथी के साथ उनके पति राज कुमार प्रुथी, पुत्री श्रेया एवं दामाद अमन सिंह, दोहता रायन सिंह, देवर राजेश सिंह, देवरानी रोज़ी, पुत्र सौरभ प्रुथी, ननद रजनी और नंदोई सुदेश पशरिचा समारोह में शामिल हुए । प्रो मुकेश गुप्ता के साथ उनकी धर्मपत्नी रेणु बाला, पुत्री ग़ज़ल गुप्ता, दामाद आयुष नेमानी, और पुत्र गौरव गुप्ता विदाई समारोह का हिस्सा बने । मंच संचालन डॉ संतोष कुमारी ने किया । समारोह उपरान्त सभी के लिए जल-पान की व्यवस्था की गई । उप-प्रधान राजीव गर्ग द्वारा पेश की गई सुन्दर शेरो-शायरी ने समां बाँध दिया और विदाई समारोह को यादगार बना दिया ।
विदित रहे की प्रो. मुकेश गुप्ता वर्ष 1989 में इस कॉलेज में चयनित हुए और वर्ष 2023 तक उन्होनें 34 साल के लम्बे अरसे तक इस कॉलेज की सेवा की । अध्यापन कार्य के साथ-साथ प्रो. मुकेश गुप्ता ने कॉलेज के बर्सर और समय-सारिणी की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया । वे विभिन्न कॉलेज में विज्ञान की कई समितियों से भी जुड़े रहे । इसी तरह प्रो. गीता प्रुथी ने 30 वर्ष तक इस कॉलेज की सेवा की और गृह विज्ञान विभाग को नई बुलंदियां प्रदान की । हाल ही में उनके नेतृत्व में कॉलेज में बेकरी प्रोडक्ट्स के रूप में एक आत्मनिर्भर योजना भी शुरू की गई जो बहुत कामयाब रही और जिसका सीधा लाभ कॉलेज में पढने वाली छात्राओं को हुआ है । कॉलेज प्रबंधन, टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ द्वारा दोनों ही प्राध्यापकों को शाल और और उपहार भें किये गए ।
प्रो मुकेश गुप्ता ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन में इस कॉलेज में की गई यात्रा महत्वपूर्ण रही है । कॉलेज में काम करना आनंददायक रहा और मुझे आशा है कि यह कॉलेज दिन दूगनी रात चौगुनी प्रगति करेगा । उनके लिए इतने अच्छे शब्द कहने और इस शानदार विदाई पार्टी का आयोजन करने के लिए उन्होनें सभी का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि वे इस समारोह को जीवन पर्यंत याद रखेंगे ।
गीता प्रुथी ने कहा कि कॉलेज में गुजारे हुए समय ने उनके जीवन को एक निश्चित दिशा दी है । प्रबंधकारिणी, अपने सहयोगियों और परिवार के योगदान के बिना वे इस स्थान तक कभी नहीं पहुंच पाती जहाँ आज वो खुद को पाती हैं । कॉलेज के हर एक साथी के साथ बीताया हर एक पल उनके लिए यादगार है । सेवानिवृति के पश्चात भी वे शिक्षा से जुड़े कार्यों में व्यस्त रहेंगी और गरीब बच्चों की विशेषतौर पर मदद करेंगी ।
डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि हर रिश्ता ईश्वर ऊपर से बनाकर भेजता है परन्तु दोस्ती एक ऐसी चीज़ है जो लोगो को स्वयं चुननी होती है । प्रो मुकेश गुप्ता जैसे व्यक्तित्व ने भी उन्हें बहुत कुछ सिखाया है । धैर्य और कम बोलने की कला मुकेश गुप्ता के व्यक्तित्व का सबसा मधुर गुण है । प्रो मुकेश गुप्ता कॉलेज के लिए बहुमूल्य रहे है और उनके स्थान को भरना बहुत ही मुश्किल होगा ।
इस अवसर पर प्रो. राकेश सिंगला, प्रो मयंक अरोड़ा, प्रो गीता प्रुथी और प्रो तन्नु मेहता ने प्रो मुकेश गुप्ता और प्रो गीता प्रुथी के साथ बिताये अपने सुनहरे पलों को याद किया और सभी के साथ साझा किया । आज सभी की आँखें नम भी थी और दोनों प्राध्यापकों के उज्जवल भविष्य को लेकर आशाओं से भरी हुई भी ।
Comments