जिला स्तर पर फैसिलिटेशन सेंटर/पोस्टल वोटिंग केंद्र स्थापित किया गया.
BOL PANIPAT, 4 सितंबर। जो अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों में है, उन सभी को वोट डालने के लिए डाक मत पत्र जारी किए जाएंगे। इस के दृष्टिगत जिला स्तर पर फैसिलिटेशन सेंटर/पोस्टल वोटिंग केंद्र स्थापित किया गया है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि इसको लेकर सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों से फॉर्म 12-डी भरवा कर द्वितीय तल पर बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर कमरा नंबर 212 में देने के निर्देश दिए गए हैं जहां पर डाक पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा के दायरे में वे पत्रकार भी हैं जिनका वोट जिला से बाहर है, वह भी डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
Comments