जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा फेसिलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT , 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायिक परिसर में फेसिलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा सुदेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में सीजेएम एवं सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मीनू द्वारा जिले से चुनिंदा क्रिएटिव एवं हाई परफॉर्मर लीगल लिटरेसी क्लब इंचार्ज एवं जागरूकता कार्यक्रमों में विशेष सहयोग करने वाले कॉलेज,स्कूल शिक्षकों को सीजेएम द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
सीजेएम मीनू ने कहा कि महिला व बच्चो को उनके अधिकारों के प्रति बाल संरक्षण हेतु कार्य करने, महिलाओं का सम्मान आदि की नैतिक शिक्षा पर बल देने हेतु विस्तृत चर्चा की। साथ ही शिक्षको में उत्साह भरते हुए सीजेएम ने बताया की शिक्षक व सडक़ जहा है वही रहते है किंतु दूसरो को मंजिल तक पहुंचा देते है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से स्वीप कैंपेनर डा हितेश चंद शर्मा ने जिले के विभिन्न भागों से आए शिक्षकों से अपने कार्य क्षेत्र में सभी मतदाताओं से 5 अक्टूबर को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया जिसे सम्मानित शिक्षको ने अपनी वोटिंग फिंगर दिखाकर भरोसा जताया।
Comments