संगीत पर आधारित चित्रपट अवलोकन कार्यक्रम आयोजित
BOL PANIPAT : आई.बी. कॉलेज के संगीत गायन और वादन विभाग द्वारा मराठी नाट्य पर आधारित फ़िल्म “कट्यार कालजात घुसली” का अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों को संगीत साधना और शिक्षण के प्रति प्रेरित करने हेतु यह आयोजन किया गया। फ़िल्म में शंकर महादेवन मुख्य भूमिका में हैं। विद्यार्जन और साधना एक साधारण जीवन को किस प्रकार असाधारण बना देते हैं, तथा कला साधना के साथ साथ अहंकार रहित जीवन की प्रेरणा इस चित्रपट के माध्यम से विद्यार्थियों के मध्य संचरित हो इस उद्देश्य से बच्चों को यह फ़िल्म दिखाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने कला एवं संगीत के महत्व को बताते हुए कहा कि संगीत सामाजिक जीवन का अभिन्न अंग है तथा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए भविष्य में भी विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर डॉ भगवंत कौर, डॉ मोनिका सोनी, डॉ सुनीता ढाँडा, अश्विनी गुप्ता, विशाल, ललित कुमार तथा अमन कुमार उपस्थित थे।
Comments