Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


फ्लाइंग स्क्वायड अलर्ट, डीसी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 5, 2025 Tags: , , , ,

-नकल मुक्त परीक्षाएं जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता- डीसी

BOL PANIPAT : 5 मार्च। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बुधवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा भी मौजूद रहे।
डीसी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि नकल करना और कराना दोनों अपराध हैं। परीक्षा की शुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर कोई भी व्यक्ति नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई होगी।
डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्षता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं व किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव डाहर, जाटल और सौदापुर स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Comments