कार सवार दो युवक को गंभीर चोट मारने के चार आरोपी गिरफ्तार। वारदात में प्रयुक्त 4 डंडे व 2 बाइक बरामद।
BOL PANIPAT : थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने धमीजा कॉलोनी में कार सवार दो युवकों का रास्ता रोककर गंभीर चोट मारने के चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हरदीप निवासी प्रकाश नगर, रजनीश निवासी विकास नगर, संजय निवासी इंसार मार्केट व यशपाल निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई।
थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक व 4 डंडे बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
थाना तहसील कैंप में राजेश पुत्र रामसिंह निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 11 मार्च को दोस्त परजीत निवासी बधावा राम कॉलोनी के साथ कार में सवार होकर विजय नगर में दोस्त शिवकुमार को पेमेंट देने के लिए जा रहे थे। धमीजा कॉलोनी में बिल्लू डेयरी के पास पहुंचे तो पीछे से रवि वर्मा अपने भाई व पांच छह साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आए और कार के आगे बाइक अड़ाकर उनका रास्ता रोककर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने डंडो से चोट मारी, रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में 5 लाख रुपए कैश था। परमजीत के गले से सोने की चेन छीन ली। आरोपियों ने पीछा कर हरिसिंह चौक के पास दोबारा से मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। राजेश की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में धारा 191(3), 190,115(2), 351(3),324(4),117(2),110 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments