Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


जेब काटने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार. 3 वारदातों का खुलासा.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 27, 2024 Tags: , , , , ,

-ऑल्टो कार व 3 हजार रूपये बरामद

BOL PANIPAT, 27 जनवरी 2024 : सीआईए वन पुलिस टीम ने जेब काटने वाले गिरोह के चार आरोपियों को ऑल्टो कार सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रणधीर, अजय व राजकुमार निवासी गुलामवाली कैथल व विक्रम निवासी पिपलाथा नरवाना जीन्द के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों से 3 वारदातों को खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चारों आरोपियों को डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। प्रारंम्भिक पूछताछ में चारों आरोपियों ने अप्रैल 2022 में पानीपत बस स्टेंड पर बस में सवार एक युवक की जेब से पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में 3500 रूपये, ड्राइविंग लाईसेंस, आर.सी व एटीम कार्ड था। उक्त वारदात बारे थाना शहर में हरपाल निवासी खेड़ी तलौडा जीन्द की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ चारों आरोपी शुक्रवार को ऑल्टो कार में सवार होकर जेब काटने की अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए पानीपत आए थे। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को कार सहित डाहर गोल चक्कर के पास गिरफ्तार कर लिया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जेब काटने की 2 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना इसराना व थाना शहर में अभियोग दर्ज है।

आरोपियों से निम्न वारदातों का खुलासा हुआ-

  1. चारों आरोपियों ने मिलकर 10 अप्रैल 2022 को पानीपत बस स्टेंड पर बस में सवार एक युवक की जेब से पर्स चोरी किया। पर्स में 3500 रूपये, ड्राइविंग लाईसेंस, आरसी व एटीम कार्ड था। थाना शहर में हरपाल निवासी खेड़ी तलौडा जीन्द की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. चारों आरोपियों ने मिलकर बीते बुधवार को नोल्था में डिडवाड़ी मोड़ पर कार्यक्रम में एक युवक की जेब से 30 हजार रूपये व जरूरी कागजात चोरी किये। थाना इसराना में पुनीत निवासी आर्य नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  3. आरोपी रणधीर ने 1 दिसम्बर 2021 को पानीपत बस स्टेंड पर महिला का बैग चोरी किया। बैग में 70 हजार रूपये व जरूरी कागजात थे। थाना शहर में जगवंती पत्नी रामभज निवासी अदियाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

Comments