पत्नी पर तेल छिड़कर आग लगा जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 29 सितम्बर 2024, रामपुरा कॉलोनी में पत्नी पर तेल छिड़कर आग लगा जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को शनिवार देर शाम थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने कालू पीर कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपचंद निवासी रामपुरा कॉलोनी काबड़ी रोड के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जान से मारने की नियत से पत्नी पर थीनर डालकर आग लगाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में काबड़ी रोड रामपुरा कॉलोनी निवासी मुस्कान ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह चार भाई बहन है। उसके पिता दीपचंद के किसी महिला के साथ गलत संबंध है। जिस कारण उसकी माता और पिता के बीच झगड़ा रहता है। पिता अक्सर मां को पीटता था। 24 सितम्बर को उसने अपनी मां के पास फोन किया तो मां ने बताया आज भी तेरे पापा ने पीटा है। 25 सितम्बर की रात पिता ने जान से मारने की नियत से मेरी मां पर तेल छिड़कर आग लगा दी। पिता ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए मेरी मां को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। थाना पुराना औद्योगिक में मुस्कान की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments