Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


गोयंकन ने फूलों की होली खेल पानी बचाओ का दिया संदेश.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 15, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल में आज होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । नन्हे-नन्हे राजकुमारों ने फूलों की होली खेली । पहली कक्षा के छात्रों ने ‘आज ब्रज में होली रे रसिया’ दूसरी कक्षा के छात्रों ने ‘रंग उड़ने दो’ , कक्षा के.जी ‘आज इतना मजा क्यों आ रहा’ गीतों पर खूब थिरके । फूलों के संग सभी ने होली खेल, पानी बचाव का संदेश दिया ।

विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और बच्चों के साथ फूलों की होली खेली । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने सबको होली की बधाई दी । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और होली पर्व की महता बताई, बच्चों को सुरक्षित रहकर होली खेलने का संदेश भी दिया ।

इस अवसर पर सभी ने खूब फूलों की होली खेल एक-दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, खेल शिक्षक, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments