राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे पानीपत
-राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में फहराएंगे ध्वज
-उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने किया बुके देकर स्वागत
BOL PANIPAT, 25 जनवरी। 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेने के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बृहस्पतिवार शाम को पानीपत लोक निर्माण विभाग के विश्राम में पहुंच गए, जहां पर पहुंचने पर उपयुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला प्रशासन की ओर से उनका बुके देकर स्वागत किया। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इससे पूर्व राज्यपाल जिला सचिवालय में स्थित शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एडीसी वीना हुड्डा, एमडी शुगर मिल जगदीप, एसडीएम पानीपत मनदीप के अलावा कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments