Friday, April 19, 2024
Newspaper and Magzine


-हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को सौंपा ज्ञापन


-सरकार से की पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने की मांग.

BOL PANIPAT , 8 मई। हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा (रजिस्टर्ड 01225) की राज्य कार्यकारिणी के प्रधान व उपप्रधान के नेतृत्व में हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम आदि में हारट्रोन के तहत अनुबंध आधार पर कार्यरत सभी आईटी प्रोफेशनल्स ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा को उनके निवास स्थान पर तथा पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को जीटी रोड स्थित उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आईटी प्रोफेशनल्स की विभिन्न मांगों बारे अवगत करवाया। सभी आईटी प्रोफेशनल्स ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज से मांग की कि उनके लिए नियमिततिकरण की पॅालिसी बनाकर उनकी सेवाओं को सुरक्षित किया जाए।
ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने उक्त सभी की मांगों को गौर से सुनते हुए आईटी प्रोफेशनल्स को आश्वस्त किया कि वे निश्चित रूप से उक्त कर्मचारियों के इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अवश्य बात करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आरम्भ से ही कर्मचारियों के पक्ष में फैसलें लेती आ रही है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों को कहा कि आप सभी कर्मचारियों की इन मांगों को भी मुख्यमंत्री अवश्य पूरा करने का काम करेंगे।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाई गई सभी मांगों का समर्थन करते हुए मान्ïनीय मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने बारे आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि वे इस बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे और प्रदेश सरकार आपकी मांगों पर सहानुभुति पूर्वक विचार भी करेगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्तमान में हर कार्यालय में कम्प्यूटर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप सभी को कम्प्यूटर के चालक के रूप में सरकार द्वारा भर्ती किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि ज्ञापन में दी गई मांगों पर प्रदेश सरकार अवश्य विचार करेगी। इस मौके पर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान विरेन्द्र कुमार ढांडा, उप प्रधान अंकित कुमार जांगडा, राज्य महासचिव रवि पावरिया, राज्य वित्त सचिव सुशील कुमार, पानीपत जिला कार्यकारिणी प्रधान गौरव पांचाल, उप प्रधान विकास, संगठन सचिव धर्मेन्द्र, कार्यालय सचिव नेहा, प्रिया व आईटी प्रोफेशनल्स राजेश कुमार, मौहम्मद मुरसलिन मौजूद रहे।

ये रही हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की मुख्य मांगे-

  1. हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्डों एवं निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबन्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल की तीन वर्ष में होने वाली 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि सभी देय वार्षिक वृद्धियों सहित प्रदान की जाए।
  2. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों एवं निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबन्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल को उनकी चार वर्ष की सेवांए पूर्ण करने उपरान्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों अनुसार एलटीसी का लाभ प्रदान करने बारे हिदायत जारी की गई है, लेकिन कुछ विभागों द्वारा अभी तक उक्त हिदायते लागू नहीं की गई है इसलिए एलटीसी हेतू जारी हिदायतें सख्ती से लागू की जाए।
  3. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों एंव निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबन्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स को हरियाणा सरकार द्वारा जारी 30 अप्रैल, 2022 को जारी नोटिफिकेशन के तहत एचकेआरएनएल से बाहर रखा गया है जो कि कुछ विभागों द्वारा लागू नहीं की जा रही है इसलिए उक्त हिदायतें सख्ती से लागू की जाए।
  4. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों एंव निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबन्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स को डीए, पीएफ व एचआरए इत्यादि वितीय लाभ एवं सुविधांए प्रदान की जाए।
  5. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों एवं निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबन्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल को नियमित कर्मचारियों के समान कैशलैस सहित सभी मेडिकल सुविधांए प्रदान की जाए।
  6. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों एंव निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबन्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स को नियमित कर्मचारियों के समान सभी छुट्टियां जैसे: आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश व वैकल्पिक अवकाश बढ़ाकर प्रदान किए जाए।

Comments