1 साल में सुशासन, पारदर्शिता और विकास की मिसाल बनी हरियाणा सरकार: उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया
-हरियाणा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर का भव्य समारोह आज
-कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे मुख्य अतिथि
-सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से गांव गरीब मजदूर को मिला संबल
BOL PANIPAT , 16 अक्टूबर। हरियाणा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने सांझा की। कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पूर्व, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को कार्यक्रमों की रूपरेखा और गुणवत्ता पर दिशा-निर्देश दिए। हरियाणा सरकार की योजनाएं आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
उपायुक्त डॉ. दहिया ने कहा कि जनहित, पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन की नीति पर चलते हुए हरियाणा सरकार ने एक साल में ही आमजन के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई है। उन्होंने बताया कि सरकार की लाड़ली (लाडो) लक्ष्मी योजना में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने और लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए शुरू की गई। जिसका जिले के नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है। उपायुक्त ने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज सुविधा का लाभ मिल। बड़ी मात्रा में इस योजना से जुडक़र लोग लाभान्वित हुए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना जो सबसे पिछड़े हैं, उनको 1 लाख रुपये सालाना आय तक लाने का लक्ष्य। इससे नागरिकों को लाभ मिल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की सभी सेवाएं एक ही पोर्टल पर डिजिटल इंडिया की दिशा में अहम कदम। उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा किसानों की उपज, बीमा और सरकारी मदद का रिकॉर्ड अब डिजिटल किसान को सीधा लाभ मिल रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों को बीमा और खरीद में पारदर्शिता। गरीब परिवारों को इलाज, राशन, आवास, युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के नए अवसर उपलब्ध हो रहे है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा केंद्र की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जन धन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी नागरिक लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज, सीईओ डॉक्टर किरण, सीटीएम टीनू पोसवाल के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments