ईवीएम से होगा हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य का चुनाव: निर्वाचन अधिकारी ब्रहम प्रकाश
-हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए 4 उम्मीदवार योग्य
-उम्मीदवारों को वितरीत किये चुनाव चिन्ह
-चुनाव में उम्मीदवार नोटा का भी कर सकते है प्रयोग
BOL PANIPAT, 2 जनवरी। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी 19 जनवरी को वार्ड 23 से होने वाले सदस्य चुनाव को लेकर गुरूवार को जिला सचिवालय की कमरा नम्बर 1 में उम्मीदवारों के नामों की जांच की गई व उसके पश्चात उन्हें चुनाव चिन्ह वितरीत किये गए।
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मïप्रकाश ने बताया कि जांच के बाद 4 उम्मीदवारो के नाम मिलें। जिनमें सौरभ सिंह वासी खोजकीपुर को सीढ़ी, हरचरण सिंह वासी माडल टाऊन को जहाज, दलविन्द्र सिंह वासी सिठाना को साइकिल व मोहनजीत सिंह वासी माडल टाऊन को ढोलक का चुनाव चिन्ह वितरीत किया गया।
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 9 बूथ बनाये गए है जिन पर 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। सभी बूथों पर ईवीएम का प्रयोग होगा। इसमें नोटा का भी प्रावधान है। उन्होने बताया कि 10 जनवरी तक संबंधित विभाग में वोट बनवायें जा सकते है।
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शितापूर्वक कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पूरी सुरक्षा के मध्य चुनाव होगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को चुनाव की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव प्रचार करने के लिए कहा।
Comments