Monday, April 21, 2025
Newspaper and Magzine


नो इंट्री में भारी वाहन प्रवेश न करें, उल्लंघना करने पर होगी कार्रवाई.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 29, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 29 अक्तूबर 2024,पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने व सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी के साथ जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में जिला के ट्रांसपोर्ट मालिकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ट्रांसपोर्ट मालिकों की वेल्फेयर से संबंधित समस्याएं भी सुनी और ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि ड्राइवरों से हाइवे पर लेन ड्राइविंग के नियम की पालना करवाए और शहर में नो इंट्री में भारी वाहन प्रवेश न करें। हाइवे पर बगैर वजह वाहन को खड़ा न करें। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होने के साथ ही हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाए। हाइवे पर वाहन खराब हो जाने पर आगे पीछे कोण लगाए। जिससे दूर से वाहन दिखाई दे और किसी प्रकार का हादसा न घटित हो। 
सड़क हादसों में हर रोज काफी लोग जान से हाथ धो बैठते है व काफी गंभीर रूप से घायल हो जाते है। इसके बाद उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि शहर में काफी स्थानों पर भारी वाहन रोड पर खड़े रहते है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भारी वाहनों को ट्रक युनियन में खड़ा करें। नो इंट्री में केवल रात के समय ही भारी वाहनों में माल लोडिंग, अनलोडिंग करवाएं। चालकों को पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही गाड़ी पर रखे। ट्रांसपोर्टर यातायात नियमों की पालना कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने व सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान ट्रांसपोर्ट मालिकों ने पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बैठक में बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदपाल, ट्रांसपोर्टर धर्मबीर मलिक, रविंद्र कादियान, देवेंद्र मलिक, सचिन, मुकेश शर्मा, नरेंद्र अहलावत, प्रताप मलिक, कर्मपाल इत्यादी मोजूद रहे। 

Comments