Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


विशाल जनसभा का आयोजन किया

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 12, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत ग्रामीण हलके के वार्ड नंबर 13 की एकता विहार कॉलोनी साईं कॉलोनी शक्तिनगर लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासियों ने हलके के लोकप्रिय नेता और प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी पार्षद विजय जैन को ग्रामीण हल्के का पहला कार्यालय खोल करके उपहार स्वरूप भेंट किया उद्योगपति विजय जैन की अनुपस्थिति में उनके साथी पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा और रमेश दांगी ने कार्यालय का विधिवत रूप से रिबन काटकर के उद्घाटन किया जिसके पश्चात एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसके आयोजक डॉक्टर सिताब सैनी और आशु सैनी रहे और मंच संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक कबीरपंथी ने किया इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि यह ग्रामीण हलके की जनता की त्याग और तपस्या है जो कि पार्षद विजय जैन की लोकप्रियता को देखते हुए अपने तन मन धन से कार्यालय खोल करके जन सेवा में लग गए हैं उन्होंने कहा है कि अबकी बार ग्रामीण हल्के में बदलाव के बाहर चल रही है और बदलाव अवश्य होगा पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति विजय जैन एक समाजसेवी रखती है जिनके इच्छा ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों में बसे हुए गरीब व असहाय की लोगों की सेवा करना है उन्होंने कहा है कि ग्रामीण हल्के की राजनीति में ऐसे समाजसेवी व्यक्ति का आना एक बड़े सौभाग्य की बात है क्योंकि विजय जैन सदैव जनहित और गरीबों की सेवा करता रहता है उन्होंने कहा कि हल्के की राजनीति में ऐसे समाजसेवी गाना बहुत बढ़िया बात है इस अवसर पर बोलते हुए कार्यालय संचालक डॉक्टर सिताब सैनी ने कहा है कि मैं विजय जैन के लिए तन मन और धन से साथ रहूंगा ऐसा समाज सेवक हमारे को मिलना बहुत मुश्किल है उन्होंने कहा है कि विजय जैन की कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है वह सिर्फ गरीब व असहाय लोगों के लिए लड़ता है इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामरतन अग्रवाल विशाल सैनी कुलदीप राणा राजकुमार मलिक बलदेव अरोड़ा हनुमान राजकुमार शर्मा जयंत शर्मा रमेश दांगी लालू महिंद्रा रजनी देवी राजेश कबीरपंथी गगनदीप सतीश कबीरपंथी दीपक रजत सुमन देवी शीशपाल मलिक आदि लोग उपस्थित थे

Comments