कैथल में राजपूत युवाओं पर पुलिस द्वारा बरसाई गई लाठियां केंद्र व प्रदेश की सरकार को सत्ता से हटाने का काम करेगी: सतपाल राणा
BOL PANIPAT : कैथल में क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखे जाने को लेकर आज पूरे प्रदेश में कई शहरों मे मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसमें भाजपा नेताओं के पुतले फुके गए
गौरतलब है कि कल कैथल में निहत्थे राजपूत युवाओं के ऊपर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने को लेकर राजपूत समाज में जबरदस्त सरकार के प्रति रोष बना हुआ है और सैकड़ों युवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर सरकार के प्रति पूरी नाराजगी बनी हुई है
इस विषय को लेकर पानीपत राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने बैठक करके भाजपा नेताओं की प्रति रोष व्यक्त किया
बैठक के दौरान रोष प्रकट करते हुए जिला राजपूत सभा के उप प्रधान सतपाल राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार क्षत्रिय समाज के साथ विश्वासघात किया दोनों सरकार राजपूत समाज के समर्थन से बनी हुई है भाजपा नेता और आर एस एस समाज को खत्म करना चाहती है दूसरे समुदाय से झगड़े करवा कर राष्ट्र भगत समाज की छवि को खराब करना चाहती हैं
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज हमारे पूर्वज हैं गुर्जर समाज अपना पूर्वज बता कर क्या साबित करना चाहता है देश का इतिहास उठा कर देख ले कि गुर्जर समाज का कितने वर्षों पुराना इतिहास है क्षत्रिय समाज के नाम से तो इस देश का नाम भारत रखा गया हमारी गुर्जर समाज से भी अपील है की आपको इतिहास के नाम पर भ्रमित किया गया है
राणा ने जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज के वंशज कुंवर कुंवर अरुणोदय सिंह नागौद ने बयान जारी करके कहा कि हम राजपूत हैं ना कि गुज्जर आगामी दिनों में उनका हरियाणा में भ्रमण कराया जाएगा और सारी बातों को मीडिया के सामने रखा जाएगा कुंवर साहब ने कहा भी है कि इस मामले को हाई कोर्ट चंडीगढ़ में रखूंगा और अपना पक्ष सरकार के सामने भी रखूंगा उसके बाद तो कुछ बचेगा नहीं
राणा ने कहा कि सरकार में बैठे नेता जिस तरह हमारे समाज का तमाशा देख रहे हैं आने वाले समय में इन नेताओं को सत्ता से दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी
अपील करते हुए कहा कि भाजपा में बैठे जितने भी पदाधिकारी हैं वह तुरंत त्यागपत्र दे और समाज के साथ आएं वरना आपका भी बहिष्कार किया जाएगा
बैठक के दौरान सभा के उप प्रधान सतपाल राणा राजकुमार पुंडीर पिंटू राणा राजू राणा बिट्टू राणा संजीव राणा के अलावा कई वरिष्ठ क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Comments