गांव ब्राह्मण माजरा मे बड़ी संख्या मे लोगो ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया: सुखबीर मलिक
BOL PANIPAT : पानीपत हलका ग्रामीण के गावँ ब्राह्मण माजरा में आम आदमी पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह पर किया गया। इस सभा में महिला शक्ति ने आम आदमी पार्टी में अपनी रुचि दिखाई और बड़ी संख्या में लोगो ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया ।
इसके अलावा सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिनके रमेश बलवान दिनेश शर्मा अशोक नरेंद्र रणबीर राजेश जगदीश जय भगवान चौकीदार दिलबाग चौकीदार धर्म सिंह फौजी सत्यवान अंगूरी देवी सुबह सिंह जिले सिंह ओम प्रकाश ऋषि लाल रमेश मास्टर ओम प्रकाश राजेश शर्मा रामकुमार रामफल सरपंच एक राम अन्य व्यक्तियों का सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।
इस सभा पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने कहा हमें सभी का सम्मान करना चाहिए परंतु जो व्यक्ति विशिष्ट प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहा है उसका सम्मान करना बनता है हमारी पार्टी सभी का सम्मान करेगी और सभी मूल सुविधाएं प्रदान करेगी और लोगों को बताया आम आदमी पार्टीकी सरकार बनाने के लिए झाड़ू के निशान पर बटन दबाने के लिए अपील की।
इस सम्मान सभा में केजरीवाल की 5 गारंटी के बारे में जनता को बताया गया जिसमें सबको मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली ,सबको अच्छा इलाज व मुफ्त इलाज व सरकारी स्कूल अच्छे किए जाने की गारंटी के बारे में बताया गया।
इस मौके पर टीम सुखवीर मलिक होशियार सिंह अमित नोहरा, शाक़िर अन्सारी,महिंदर शर्मा राज कुमार मुंडे मोहिंदर सिंह,प्यारे लाल गुप्ता, व बहुत से साथी मौजूद रहे।
Comments