हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां.अधिकारियों के साथ मिली भगत करके स्टे के बावजूद हो रहा है अवैध निर्माण:-स्वामी
-भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में न्याय पाने के लिए अगर उन्हें सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो वह इसके लिए भी तैयार
BOL PANIPAT : हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां अधिकारियों के साथ मिली भगत करके स्टे के बावजूद हो रहा है अवैध निर्माण यह आरोप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी उनके द्वारा संपदा अधिकारी को शिकायत की गई थी की खसरा नंबर 720 सेक्टर 6 जीटी रोड पर ग्रीन बेल्ट की जगह पर हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद याचिका दायर करने वाले व्यक्तियों द्वारा ही हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है जिस पर संपदा विभाग ने नोटिस भी जारी किया था लेकिन अब दोबारा हुडा विभाग के अधिकारियों के साथ सांठ गांठ करके खुलेआम अवैध निर्माण किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि लगभग 450 करोड़ कि हुडा विभाग ग्रीन बेल्ट की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में उनके द्वारा गत वर्ष आंदोलन किया गया था जिसमें उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई लेकिन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा खाली होने के डर से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर स्टे ले लिया गया था उसके बाद इस मामले में अधिकारियों और भू माफिया की मिली भगत को देखते हुए वह भी हाईकोर्ट में इस मामले में पार्टी बन गए जिसमें आगामी तारीख 22 अगस्त लगी हुई है लेकिन मौका पर काबिज लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत उच्चन्यायालय को गुमराह करने के लिए इस जगह का स्वरूप चेंज करने का प्रयास किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि इस लगभग 450 करोड़ के घोटाले में अधिकारियों और नेताओं का खुला संरक्षण कब्जाधारियों को मिला हुआ है लेकिन वह आने वाले भविष्य के लिए ग्रीन बेल्ट की इस जमीन को खाली करवाने के लिए और इसमें शामिल भ्रष्ट अधिकारियों भूमाफियाओं को सजा दिलवाने के लिए अगर उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक भी जाना पड़ा तो वह इसके लिए पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चाहे किसी भी प्रारूप में हो उसका निवाला हमेशा गरीब आदमी ही बनता है और वह गरीबों की आवाज बनकर हमेशा भ्रष्टाचार की इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे
Comments