आई.बी. पी.जी. कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का पांचवां दिन: प्रथम उपचार प्रशिक्षण एवं औषधीय उद्यान स्थापना
BOL PANIPAT : 10 मार्च, 2025: आई.बी. पी.जी. कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का आज पांचवां दिन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। शिविर, जो 6 मार्च से 12 मार्च तक चल रहा है, का उद्देश्य समाज सेवा एवं जागरूकता को बढ़ावा देना है।
आज के दिन की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने नाश्ता किया। इसके बाद यूथ रेड क्रॉस की श्रीमती काला ने स्वयंसेवकों को प्रथम उपचार (First Aid) प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सर्पदंश, ततैया एवं कुत्ते के काटने जैसी आपात स्थितियों में तुरंत किए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने स्वयंसेवकों को बी.पी. लो और हाई होने पर आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया बताई। प्रशिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) था, जिसमें श्रीमती काला ने स्वयंसेवकों को हाथों-हाथ प्रशिक्षण दिया।
इसके बाद, ग्रीनमैन डॉ. दलजीत (डीबीजी गवर्नमेंट कॉलेज, पानीपत) के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में हर्बल गार्डन विकसित किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भयावह रूप धारण कर चुकी है जिसके कारण मनुष्य अनेक बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है | ऐसे में हर्बल गार्डन को स्थापित करना एक सराहनीय प्रयास है | इस गार्डन में अंजीर,तुलसी , मरूआ, कढी पत्ता, लैमन ग्रास, अमरूद,सुख शान्ति, नागदौन, मोगरा, इलायची, पत्थरचट्ट, इन्सुलिन , यूफोर्बिया, हरड़, सिंदूर, मल्टीस्पाइसिज, तेजपत्ता, दालचीनी, हरसिंगार, रातरानी,मदर ऑफ़ हंड्रेड बेबीज़,आखा, गुड़हल,अनार, अर्जुन आदि के 150 से अधिक पौधे रोपित किए गए। पौधा रोपण में डॉ. परवीन कौशिक, लाइब्रेरियन ने अहम् भूमिका निभाई |
दलजीत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आई.बी. कॉलेज की एनएसएस इकाई का यह प्रयास सराहनीय है। औषधीय पौधों से न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि विद्यार्थियों को इनका व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा। मैं एनएसएस स्वयंसेवकों के इस हरित प्रयास की सराहना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि यह पहल अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणादायक होगी।”
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश और सुश्री खुशबू के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने हर्बल गार्डन स्थापित कर कॉलेज के लिए एक अमूल्य योगदान दिया है। यह उद्यान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी संसाधन साबित होगा। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा बल्कि समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।”
दोपहर के भोजन के उपरांत स्वयंसेवकों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उनके भीतर टीम भावना और ऊर्जा का संचार हुआ।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविर के आगामी दिनों में भी सामाजिक जागरूकता और विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वयंसेवकों में इस शिविर को लेकर गहरी रुचि और उत्साह बना हुआ है।
Comments