Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य पीजी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at June 5, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , गुरुवार 05 जून 2025 , आर्य पीजी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की एनएसएस व एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र शिंगला एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. गुप्ता ने दोनों इकाईयों के प्रभारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र शिंगला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हम सभी को प्रकृति की रक्षा, प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की याद दिलाता है। यह दिन लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, कचरे को रीसाइकिल करने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष 2025 का विश्व पर्यावरण दिवस ‘प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज विश्व की प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक है।

वहीं, पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हर साल 5 जून को मनाया जाने वाला ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ हमें अपनी पृथ्वी, अपने पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक प्रतिज्ञा है कि हम अपने ग्रह को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। यह दिन दुनिया भर के लोगों को पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर सोचने और उनके समाधान के लिए प्रेरित करता है, ताकि हम सब मिलकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, प्राध्यापक विवेक गुप्ता, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. नीलू खालसा सहित अन्य मौजूद रहे। 

Comments


Leave a Reply