Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


शब्दों का ज्ञान हो जाए एवं सामान्य ज्ञान में वृद्धि हो तो बच्चा कहीं मार नहीं खा सकता : राजीव परुथी

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 1, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने बीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापौली में जाकर बच्चों की काउंसलिंग की की आने वाली गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कैसे करें एवं सामान्य ज्ञान को बढ़ावा दें आत्मविश्वास की भावना को जगाए रखें और अपने माता-पिता का सम्मान करें बड़ों का आदर करें जैसे मुद्दों पर लेक्चर आयोजन किया इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने राजीव परुथी का स्वागत किया एवं आने वाले समय में स्कूल के शिक्षकों के लिए लेक्चर करवाने के लिए दोबारा आमंत्रित किया रामपाल शर्मा ने कहा अंग्रेजी भाषा बहुत जरूरी है सबको सीखना चाहिए समय के साथ अपने अंदर बदलाव लाना चाहिए इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं यदि बचपन में ही बच्चों को अंग्रेजी भाषा के शब्दों का ज्ञान हो जाए एवं सामान्य ज्ञान में वृद्धि हो तो बच्चा कहीं मार नहीं खा सकता राजीव परुथी ने कहा मेरा लक्ष्य है पानीपत के हर स्कूल में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा को सीखने के आसान तौर तरीके बताना एवं सीखना जिससे पानीपत के अंदर कोई भी ऐसा बच्चा ना रहे जो यह कहे कि मैं अंग्रेजी भाषा की कमी के कारण इंटरव्यू नहीं दे पाया या वह अंग्रेजी भाषा की कमी के कारण अपने आप को पिछड़ा महसूस करें इस मौके पर अंजलि सिमरन विधि पलक संजना आदि मौजूद रहे

Comments