अर्जुन नगर में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की.
BOL PANIPAT : पानीपत शहर के अर्जुन नगर क्षेत्र में बीच सड़क पर एक युवक पर तेज धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के सिर, मुंह समेत पूरे शरीर पर कई अंधाधुंध वार किये जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए।
मौके पर चीख-पुकार व अफरा-तफरी के माहौल के बीच मामले की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस, थाना प्रभारी, DSP समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा।
इसके बाद मौके पर शव की पहचान करने के प्रयास शुरू किए गए।मृतक की पहचान विश्वास गिरी(47) पुत्र अदालत गिरी मूल निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी अर्जुन नगर पानीपत के रूप में हुई. खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मौके पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी।
आरम्भिक जानकारी के अनुसार अनूप निवासी अर्जुन नगर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से युवक पर वार करके उसे मार दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
Comments