परिवार जोड़ो नुक्कड़ सभा में सुखबीर मलिक ने झाड़ू के निशान पर बटन दबाने के लिए अपील की।
BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी चुनावी मोड पर, केंद्रीय नेतृत्व के अनुसार हर विधानसभा में वार्ड और गांव में हर चौक चौराहे पर पदाधिकारी और एवं कार्यकर्ताओं को लेकर परिवार जोड़ो नुकड़ सभा की जा रही है।
इसी क्रम में कल गावँ गढ़ सरनाई मे जगह-जगह पर की गई।
इस नुकड़ सभा में केजरीवाल की 5 गारंटी के बारे में जनता को बताया गया
गारंटी सबको मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली ।
सबको अच्छा इलाज वह भी मुफ्त होगा।
सरकारी स्कूल अच्छे किए जाएंगे और उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
जरूरत पड़ने पर Neet अन्य कोर्स को भी फ्री करवाया जाएगा।
सभी 18 साल से अधिक महिलाओं को 1000 रु प्रति महीना सम्मान राशि दी जाएगी।
हरियाणा सरकार में 2 लाख सरकारी पद खाली है हम अभी पार्टी की सरकार बनने पर उनको भरा जाएगा और रोजगार का संकट को दूर किया जाएगा।
यह सभी बातें हैं हर नुक्कड़ सभा पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने जनता को बताई आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए झाड़ू के निशान पर बटन दबाने के लिए अपील की। इस मौके पर टीम सुखवीर मालिक होशियार सिंह अमित नोहरा, शाक़िर अन्सारी,महिंदर शर्मा राज कुमार मुंडे आज़ाद, रणवीर, पवन, सुनील प्यारे लाल गुप्ता, व बहुत से साथी मौजूद रहे।
Comments