Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


एनडीपीएस के मामले में 10 हजार के इनामी आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौद सहित काबू किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT 11 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने एनडीपीएस के मामले में 10 हजार के इनामी आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान फरमान निवासी भूरा शामली यूपी के रूप में हुई।

उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान ने मंगलवार को समालखा उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोह की एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान सनौली रोड तामशाबाद बंधा के पास मौजूद थी। तभी टीम को यमुना नदी के बंधे की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान फरमान पुत्र नसीम निवासी भूरा शामली यूपी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक 315 बौर का देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर चेक किया तो बैरल में एक जिंदा रौंद मिला। पुलिस टीम ने पिस्तौल को अनलोड कर युवक को देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।

आरोपी एनडीपीएस के मामले में वांछित था, आरोपी पर10 हजार का इनाम घोषित था

उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो आरोपी थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वाछित पाया गया। आरोपी पर उक्त मामले में 10 हजार रूपए का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने 7 अगस्त 2023 को जीटी रोड़ स्थित शामली बाईपास पुल के नीचे स्वीफट कार सवार नशा तस्कर आरोपी अलीशान उर्फ बल्लू निवासी बापौली को 50 किलो 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था उसको बापौली निवासी दिलशाद ने उक्त गांजा तस्करी करने के लिए दिया था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी अलीशान को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
आरोपी दिलशाद ने माननीय उच्च न्यायालय से उक्त मामले में अग्रिम जमानत ले ली थी। पुलिस ने आरोपी दिलशाद को शामिल जांच कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी आरोपी फरमान निवासी भूरा शामली यूपी के साथ मिलकर सांझे में उक्त गांजा उड़ीशा से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था।
आरोपी फरमान पुलिस पकड़ के बचने के लिए ठिकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आरोपी की सूचना देने के संबध में जून 2024 में आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित कराया था।

उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने बताया कि आरोपी फरमान के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेंगी।

Comments