दुष्कर्म के मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रूपए जबरन वसूली की वारदात में और दो आरोपी गिरफ्तार. 2 लाख 25 हजार रूपए बरामद.
BOL PANIPAT : 21 नवम्बर 2024, सीआईए वन पुलिस की टीम ने सामुहिक दुष्कर्म के दर्ज एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रूपए जबरन वसूली की वारदात में संलिप्त और दो आरापियों को गिरफ्तार किया।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस की टीम ने नवंबर 2024 में उक्त मामले की जांच कर मामले का पटाक्षेप करते हुए काबड़ी निवासी आरोपी नेमपाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी नेमपाल ने बताया था वसूली गई 45 लाख रूपये की नगदी में से उसने 5 लाख रूपए अपने कर्जे के चुका दिए। पुलिस ने आरोपी नेमपाल के कब्जे से बची 40 लाख रूपए की नगदी बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
सीआईए वन पुलिस टीम ने 25 फरवरी को आरोपी नेमपाल को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दौबारा से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के माता पिता के साथ मिलकर दुष्कर्म के मामले में समझौता के नाम पर वसूली की थी। दोनों को 5 लाख रूपए में समझौते की बात कहकर उसने आगे ज्यादा पैसो की डिमाड की और दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों से 45 लाख रूपए ऐठ कर उक्त नगदी में से 4 लाख 25 हजार रूपए दंपत्ति के बैंक खातों में डाल दिए थे। 75 हजार रूपए उसने खर्च कर दिए और 40 लाख रूपए उसके कब्जे से पुलिस द्वारा पहले बरामद किये जा चुके है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नेमपाल को माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेज दिया था।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपत्ति ने आरोपी नेमपाल के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के कब्जे से दुष्कर्म के मामले में समझौते के नाम पर जबरन वसूली गई नगदी में से 2 लाख 25 हजार रूपए बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस को शिकायत देकर बताया था कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्तूबर 2024 को थाना पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके 2-3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे व उसके भाई से मिलकर कहने लगा वह मुकदमें में फैसला करवा देगा। जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेगे। उन्होंने कहा बच्चे बेकसूर है तो पैसे किस बात के दे। हमारी ईज्जत का हवाला देते हुए आरोपी धमकी देने लगा कि पैसे नही दिए तो तुम्हारें लड़कों को जेल से निकलने नही देंगे और सजा करवाउंगा। डर के मारे उन्होंने पैसे देने की हां भर दी।
आरोपी नेमपाल 31 अक्तूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते करवाने के लिए 1 करोड़ रूपए की मांग की। 45 लाख रूपए में बात तय होने पर आरोपी उसी दिन 45 लाख रूपए ले गया। इसके बाद आरोपी नेमपाल फिर उनसे 5 लाख रूपए की मांग कर रहा है। आरोपी धमकी दे रहा है की जब तक 5 लाख रूपये नही दोगे वह मुकदमा केंसिल नही करवाएंगा। इससे हमारा पूरा परिवार दशहत में है।
व्यक्ति की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईए वन पुलिस टीम को सौपी गई थी।
Comments