इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा पहुंचे आम आदमी पार्टी कार्यालय. कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से हुई औपचारिक मुलाकात.
● 9.5 साल रहे पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बहुत बड़ी एंटी इनकमबंसी
BOL PANIPAT : आज आम आदमी पार्टी पानीपत ग्रामीण कार्यालय सनौली रोड पर करनाल लोकसभा के इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा एवं अपनी टीम के साथ आम आदमी पार्टी ग्रामीण कार्यालय सनौली रोड पर पहुंचे।कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश सहसचिव सुखबीर सिंह मलिक एवं पानीपत जिला अध्यक्ष राकेश चुघ
उनको बसंती रंग का पटका देकर सम्मानित किया। इस कार्यालय पर यह पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ करनाल लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धि राजा की औपचारिक मुलाकात करवाई गई और आने वाली चुनाव की रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा गठबंधन धर्म निभाते हुए हम भाई को वचन देते हैं हमारी पार्टी का संगठन जो कि सब जगह बन चुका है अपने तन मन धन से डोर टू डोर कैंपेन करेगा और ज्यादा से ज्यादा गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करेगा।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है गठबंधन ने एक युवा को टिकट देकर बहुत बढ़िया कार्य किया।हम ज्यादा से ज्यादा वोटो से दिव्यांशु भाई को लाखों वोटो की जीत दिलवा कर लोकसभा भेजेंगे।प्रदेश सहसचिव सुखबीर मलिक ने कहा इस बार लड़ाई आर पार की है बीजेपी ने अपने ही कैंडिडेट को 9 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद कंडम कर दिया और मौजूदा एमपी को टिकट नहीं दिया क्योंकि वह भी कंडम था।इनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी बहुत ज्यादा है धरातल पर 10% से ज्यादा वोट इनके पास नहीं है और बात 400 पार की कर रहे हैं मैं मानता हूं वह यह 400 बाहर होंगे यानी 143 से अधिक नहीं जाएंगे।
और गठबंधन धर्म निभाते हुए उन्होंने दिव्यांशु बुद्धि राजा को भरोसा दिलवाया कि हम कड़ी मेहनत करेंगे और घर-घर पहुंचकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करवाएंगे।लाखों वोटो से जितवाकर लोकसभा भेजेंगे. इस मौके पर सुखबीर सिंह मलिक राकेश चुघ ने सभी आने वालों का अपने दिल से धन्यवाद किया।
Comments