15 जून 2025 को कराए जाएंगे मध्यवर्ती एवं आम पंचायत चुनाव
BOL PANIPAT : 22 मई। जिला में मध्यवर्ती एवं आम पंचायत चुनाव रविवार 15 जून 2025 को कराए जाएंगे। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप एवं आम चुनावों के लिए विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार 24 मई से लेकर 30 मई तक नामांकन किए जा सकते हैं। 2 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला के समालखा खण्ड के चुलकाना के लिए पंच (महिला), जौरासी सर्फ खास के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), सिम्बलगढ़ के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिला), वजीरपुर टिटाना के लिए पंच (महिला) के पद रिक्त हुए हैं।
इसी प्रकार सनौली खुर्द खण्ड के झाम्बा के लिए पंच के लिए (पिछड़ा वर्ग-ए, महिला, महिलाओं के अलावा अन्य), खरड़ के लिए पंच (महिला), धनशौली के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), छाजपुर खुर्द के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।
इसी प्रकार बापौली खण्ड के पसीना कलां के लिए पंच (अनुसूचित जाति, महिलाओं के अलावा अन्य), जलमाना के लिए पंच (अनुसूचित जाति, महिला) के पद रिक्त हुए हैं।
इसी प्रकार इसराना ब्लॉक के अहर गांव के लिए सरपंच (अनुसूचित जाति, महिलाओं के अलावा अन्य), चमराड़ा के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिला), इसराना के लिए पंच (महिला), पुठर के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), शाहपुर के लिए पंच (महिला), जौंधन खुर्द के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), महराना के लिए पंच (अनुसूचित जाति महिलाओं के अलावा अन्य), नौल्था ढुगरान के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिलाओं के अलावा अन्य), जौंधन कलां के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिलाओं के अलावा अन्य), बुडशाम के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), काकौदा के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।
पानीपत ब्लॉक के झटीपुर गांव के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), जाटल के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।
मडलौडा ब्लॉक के अदियाना के लिए पंच (महिला), भण्डारी के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), उरलाना खुर्द के लिए पंच (महिला), धर्मगढ़ के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), भादड़ के लिए पंच (महिला) व सुताना के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं। 15 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रात: 8 बजे से सांय 6:30 बजे तक मतदान किया जाएगा और मतगणना पूरी होने के बाद उसी दिन परिणाम घोषित होगा।
Comments