Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया. बोलियों से रूबरू कराया.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 21, 2025 Tags: , , , , ,

-पाइट में छात्र-छात्राओं ने विभिन्‍न राज्‍यों के व्‍यंजन भी बनाए, विजेता पुरस्‍कृत

BOL PANIPAT : समालखा – पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में एप्लाइड साइंसेज एवं ह्यूमेनिटी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया। विभिन्न भाषाओं की समृद्धि, सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा के महत्व से रूबरू कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.विनय खत्री ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शैक्षणिक और सांस्कृतिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डीन डॉ. बीबी शर्मा ने मातृभाषा को हमारी पहचान और आत्मा का प्रतीक बताया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि मातृभाषा हमारी संस्कृति की जड़ है। इसे संजोकर रखना हमारा कर्तव्य है। अपनी भाषा से जुड़े रहें और इसकी समृद्धि को बनाए रखें। सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य राजीव तायल व शुभम तायल ने भी विचार व्‍यक्‍त किए। विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, ज्योति एवं श्वेता तायल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। छात्रों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जो आकर्षण का केंद्र बने। मातृभाषा की महत्ता को दर्शाने के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता और एकता का भी संदेश दिया।

Comments