Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


पत्रकार विजय गाहल्याण को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित .

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 26, 2024 Tags: , , , , ,

-राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स में जीता है गोल्ड

– जैवलिन थ्रो में उभरते मास्टर खिलाड़ी विजय गाहल्याण

PANIPAT AAJKAL , पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मास्टर राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता वरिष्ठ पत्रकार विजय गाहल्याण को मंगलवार को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। यह कार्यक्रम मीडिया सेंटर संचालन समिति द्वारा आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने विजय गाहल्याण को शील्ड देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है। वह दिन रात अपने काम में लगे रहते हैं। इन सबके बीच खेल के लिए समय निकालना एक अलग बात है। उन्होंने युवा पत्रकारों को भी प्रेरित किया कि वे भी अपने काम के साथ खेलों में आगे आएं।विजय गाहल्याण ने बताया कि उन्होंने 11 से 14 फरवरी को तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स में भाग लिया।

जैवलिन थ्रो में 22 खिलाड़ी थे। उन्होंने 48 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है। उनका चयन वर्ल्ड चैंपियन में हुआ है। यह वर्ल्ड चैंपियन अगस्त महीने में चीन में होगी। विजय ने बताया कि उन्होंने चीन में आयोजित प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह इसमें भी देश की झोली में स्वर्ण पदक लाएंगे। विजय गाहल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता है। राज्य स्तर पर 9 गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीता है। मूल रूप से गांव आट्टा निवासी विजय गाहल्याण से कुश्ती के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।बाद में जैवलिन खेलना शुरू किया। उन्होंने बाद में पत्रकारिता में कदम रखा और कई राष्ट्रीय अखबारों में काम करते हुए उनका चयन पिछले दिनों सूचना लोक संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग में सहायक प्रबंधक के तौर पर हुआ। उनकी ड्यूटी अब चंडीगढ़ में है । विजय गाहल्याण इससे पहले जूनियर नेशनल में कांस्य पदक जीत चुके हैं।इस मौके पर मीडिया सेंटर संचालन समिति के प्रधान राकेश भ्याना, वरिष्ठ पत्रकार विनोद पांचाल, राममेहर कौशिक, विकास चौधरी, जगमहेंद्र सरोहा, प्रवीण ठाकुर, सौरभ शर्मा व पीआरओ अनिल कुमार मौजूद रहे।

Comments