Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पानीपत पुलिस व यूपी पुलिस के अधिकारियों की हुई बैठक.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 4, 2024 Tags: , , , , ,

-सनौली, खोजकीपुर बार्डर सहित यमुना नदी से सटे क्षेत्र में दोनों प्रदेशों की पुलिस रहेगी अलर्ट: एसपी लोकेंद्र सिंह

BOL PANIPAT : 4 सितम्बर 2024, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में जिला पानीपत, करनाल व यूपी पुलिस के अधिकारियों की इंटर स्टेट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनाव के दौरान आपसी समन्वय स्थापित कर सनौली यमुना, खोजकीपुर बार्डर, सहित हरियाणा व यूपी के यमुना नदी से सटे क्षेत्र में अलर्ट रहने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बार्डर क्षेत्र के जुड़े जिलों में हथियार, शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर मंथन किया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि दोनों प्रदेशों के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच आपसी तालमेल करके कार्य करना है, ताकि बार्डर के जरिये प्रतिबंधित सामग्री का आदान प्रदान न हो सकें। नशा व अवैध हथियारों की तस्करी दोनों राज्यों के बीच होती है। पुलिस मादक पदार्थ व आर्म्स एक्ट में जिन अपराधियों को पकड़ती है, उनका संबंध उतर प्रदेश से होता है। बार्डर पर अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों व लोगों की गहनता से जांच कर तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में सहयोग करें।
सनौली हरियाणा यूपी बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाये गये है।
पानीपत पुलिस यमुना नदी से सटे क्षेत्र में सक्रिय रूप से गश्त व चैकिंग अभियान चलाए हुए हैं। ड्रोन कैमरे से भी आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व यमुना नदी के बीच से शराब व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की सप्लाई न कर सके।

इस दौरान पीओ, बेल जंपर व मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया। साथ ही यूपी की तरफ यमुना नदी के साथ लगते गांव में और अधिक गश्त व पेट्रोलिग की व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

बैठक में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, डीएसपी घरौंडा मनोज कुमार, कैराना डीएसपी अमरदीप, बागपत डीएसपी विजय कुमार, थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन, थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज, सुरक्षा शाखा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अंग्रेज, रीडर एसपी एएसआई सुभाष मौजूद रहें।

Comments


Leave a Reply