ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में काला आम मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन. समाजसेवी हरपाल ढांडा ने सेना को किया नमन.
BOL PANIPAT : भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी है। इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई में भारतीय सेना ने पहलगाम में धर्म पूछ कर निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकवाद के अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इसी उपलक्ष्य में आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा के काला आम मंडल की ओर से सनोली रोड, पानीपत में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना अमर रहे के नारों के साथ देशभक्ति का अद्भुत नजारा पेश किया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई व समाजसेवी श्री हरपाल ढांडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हरपाल ढांडा ने सनोली रोड पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारत की ओर उठी हर नापाक नजर का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी, उसका बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लिया। 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकवाद की उन फैक्ट्रियों को नष्ट कर दिया गया, जहां हर दिन भारत विरोधी आतंकवादी तैयार किए जा रहे थे।
हरपाल ढांडा ने कहा कि पूरे देश में इस अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई की सफलता पर गर्व की लहर है और जगह-जगह तिरंगा यात्राओं के माध्यम से भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में लगे हर सैनिक को भारतवासी सिर झुका कर प्रणाम करते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंक के अड्डे अब ज्यादा दिन नहीं चल पाएंगे। जब तक आतंक का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, तब तक भारत की सेना अपने अभियान जारी रखेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के रक्षामंत्री का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने सेना को खुली छूट दी और इस ऐतिहासिक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इस मौके पर काला आम मंडल के भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड 12, 13 और 14 के गणमान्य नागरिक और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान हर जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा।
Comments