Sunday, October 6, 2024
Newspaper and Magzine


वोटर टर्नआउट एप से जाने रियल टाइम मतदान प्रतिशत.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 25, 2024 Tags: , , , , ,

-विधानसभा के अनुसार देख सकेंगे वोटर टर्नआउट
-यूजर्स को वोटर टर्न आउट सोशल मीडिया पर शेयर करने की भी सुविधा

BOL PANIPAT , 25 सितंबर। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में वोटर टर्नआउट एप लॉन्च की है जिसकी मदद से मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां-कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को यूजर फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, जीमेल आदि सोशल मीडिया द्वारा साझा भी कर सकता है।
डीसी ने बताया कि मतदान के आंकड़े दर्ज करने के अलग-अलग समय स्लॉट में सभी प्रविष्टियों को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इसके बाद मतदान की समाप्ति के बाद, सिस्टम विस्तृत मतदान रिपोर्ट – निर्वाचन क्षेत्रवार अनुसार प्रविष्ट किया जाएगा, जिसमें कुल मतदाताओं के मुकाबले पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर संख्या के साथ आंकड़ों को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटर टर्नआउट एप को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी यह एप डाउनलोड करने की सुविधा है।

Comments


Leave a Reply