Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


लायंस क्लब ग्रेटर, सबको रोशनी फाउंडेशन व ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मिलकर संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस पर 108 शिक्षकों को सम्मानित सम्मानित किया

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at September 4, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सारी धरती के कागज पर भी गुरु का गुण नहीं लिखा जा सकता यह विचार वित्त विभाग के उपायुक्त महावीर ने कहे शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि प्राचीन दोहा सब धरती कागज करूं लेखनी सब बन रहा है सात समुंदर मसि करूं गुरु गुण लिखा न जाए आज भी प्रसांगिक है. राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। ‘गुरु’ का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे। इस दिन समस्त देश में भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
  लेकिन यह संभव नहीं है कि सभी को सरकारी पुरस्कार मिल पाए . पानीपत के लायंस क्लब ग्रेटर व सबको रोशनी फाउंडेशन ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मिलकर संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस पर 108 शिक्षकों को सम्मानित सम्मानित किया सबको रोशनी फाउंडेशन के अध्यक्ष सतवीर गोयल महामंत्री युधिस्टर शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय जैन ने कहा कि समाज के लोगों को और शिक्षकों को आगे आकर उन बच्चों को गोद लेना चाहिए जो शिक्षा से वंचित हैं करके मैं विकास गोयल राकेश बंसल हरीश बंसल ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर आरती सिंगला, विकास गोयल, पूजा तुली, महावीर, नवीन गर्ग, हरीश बंसल, ईश्वर अग्रवाल, सुनील तुली, राजीव तुली, राजीव परुथी, कर्म सिंह सैनी, संजीव शास्त्री, मुकेश , अक्षय जिंदल इत्यादि मौजूद रहे.

Comments