पहली ही फिल्म से छा गए महेन्द्र बजाज
BOL PANIPAT :
पानीपत में बनी मुलतानी फिल्म सजा-2 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है । मुलतानी समझने वाले इस फिल्म को यूट्यूब चैनल मुलतानी बोली पर अपने परिवारों के साथ टी.वी से अटैच करके देख रहे हैं । इस फिल्म को पानीपत में कई स्थानों पर प्रोजेक्टर की मदद से बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया जाता रहा है । इस सामाजिक-पारिवारिक फिल्म को परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है । काफी समय बाद ऐसे विषय पर बनी फिल्म आई है जिसे हर कोई अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकता है । सजा-2 एक संदेशात्मक फिल्म है जो परिवार को जोड़ कर रखने का संकेत देती है जिसे लोग बहुत पसन्द कर रहे हैं । इस फिल्म में एक गीत भी है । जिसे मनोज मनचन्दा ने गाया है ।
पानीपत के जाने-माने प्रसिद्ध उद्योगपति व सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र बजाज ने आई.बी काॅलेज में कमल नयन वर्मा की पहले आई फिल्म सजा को बड़ी स्क्रीन पर देखा तो उनका भी अगली फिल्म में काम करने का मन हुआ। जब उन्होंने कमल नयन वर्मा से अपने दिल की बात कही तो कमल नयन वर्मा ने न केवल उनकी प्रतिभा को पहचाना बल्कि उन्हें एक अहम रोल भी दे दिया। इस रोल को महेन्द्र बजाज ने बड़ी लगन व अच्छे तरीके से निभाया । शुरूआत में उनका केवल एक ही सीन होना था लेकिन उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए कमल ने उनके लिए तीन और सीन लिख दिए जिन्हें महेन्द्र बजाज ने बड़े ही शानदार ढंग से अभिनीत किया और शूटिंग के समय वे सहज दिखाई दिये ।
फिल्म में उन्होंने एक बहुत महत्वपूर्ण रोल किया है जो बिछड़े परिवार को मिलाने का काम करता है । उनके रोल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और लोग उनके रोल की न केवल तारीफ कर रहे हैं बल्कि हर रोज उनको जानने वाले उन्हें फोन पर बधाइयां भी दे रहे हैं । पहली बार में ही उन्होंने अपनी अदायगी की वो छाप छोड़ी है । कमल नयन वर्मा ने उन्हें अपनी आगामी हिन्दी भाषा में बनने वाली फिल्म इन्सानियत के लिए भी बुक कर लिया है । इस फिल्म में भी उन्हें एक महत्वपूर्ण रोल दिया गया है । इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र के जाने माने फिल्म निर्माता व निर्देशक राजेन्द्र वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एण्ड मिसेज मल्होत्रा में भी एक रोल की पेशकश की है । इस फिल्म में महेंद्र के सीन कमल नयन वर्मा और तरुण मेहता के साथ हैं । आने वाले समय में महेन्द्र बजाज कई फिल्मों में दिखाई देंगे।

Comments