सुशील अठवाल को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज हरियाणा प्रदेश कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंप नियुक्ति पत्र दिया
BOL PANIPAT : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक दोपहर पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में स्थित सबोर्डिनेट क्लब में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने की.
जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव लक्ष्मण सिंह चांवरिया, राष्ट्रीय महासचिव सुमित चंदेल के आदेशानुसार संगठन का विस्तार करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल चांवरिया ने सुशील अठवाल, गांव व पोस्ट ऑफिस कुराना, तहसील इसराना, जिला पानीपत को प्रदेश कोषाध्यक्ष हरियाणा का दायित्व सौंप, नियुक्ति पत्र दिया। सुशील अठवाल ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते, कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी के साथ निभाते हुए पूरी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार कार्य करेंगे।
इस अवसर एडवोकेट रवि किरण प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,दर्शन लाल बिड़लान प्रदेश मुख्य महासचिव, प्रवेश कुमार, देसराज बोहत, सुभाष ,ईश्वर सिंह अठवाल, संतरा देवी, सुबे सिंह, बीर सिंह, आदि मौजूद रहे।
Comments