31 दिसम्बर को सुनी जाएगी मन की बात
BOL PANIPAT , 26 दिसम्बर। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य विभागाध्यक्षों की बैठक लेते हुए जानकारी दी कि 31 दिसम्बर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी जाएगी। इसके लिए गांव थिराना में प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए कि इसको लेकर इंटरनेट इत्यादि से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं और उस दिन सभी अधिकारी थिराना के ब्रहमकुमारी संस्थान में समय पर पंहुचे। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, सीटीएम राजेश सोनी, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, सचिव आरटीए नीरज जिंदल, सहायक सचिव आरटीए सम्मी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments