Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


अटल सेवा केंद्र पर लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 7, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 7 जून 2025, घूप सिंह नगर में 5 जून की शाम अटल सेवा केंद्र पर नगदी लूट की वारदात को अजाम देने वाले दो आरोपियों को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम को राज नगर में रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से उक्त वारदात के अतिरिक्त विद्यानंद कॉलोनी में एक दूकानदार के साथ 3 हजार रूपए की ठगी की वारदाता का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान बड़ौली निवासी मनीष व बिंझौल निवासी विकास के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक राज नगर में रेलवे लाइन के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपनी पहचान मनीष पुत्र बलराज निवासी बड़ौली व विकास पुत्र सुरेश निवासी बिंझौल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 जून की शाम धूपसिंह नगर में अलट सेवा केंद्र से कैश लेने के बहाने नगदी लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में संजय चौक राम मंदिर गली निवासी प्रियंका पुत्र तारकेश्वर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

थाना चांदनी बाग में संजय चौक राम मंदिर गली निवासी प्रियंका पुत्र तारकेश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था उसने धूप सिंह नगर गली नंबर 21 के पास अटल सेवा केंद्र खोल रखा हैं। केंद्र पर घूप सिंह नगर निवासी उसकी दोस्त किरण भी साथ काम करती है। 5 जून को साय करीब 6:20 बजे वह और किरण केंद्र पर बैठे थे। तभी दो लड़के एक बाइक पर सवार होकर आए, जिनमे से एक लड़का बाइक से उतर कर अंदर आया और कहने लगा उसे दो तीन हजार रूपए कैश चाहिए वह ऑनलाइन पे कर देगा। साथ बैठी किरण पैसे गिनकर रबड़ डालने लगी तभी आरोपी हाथ से नगदी (50 हजार) छीनकर बाहर खड़े साथी आरोपी की बाइक के पीछे बैठ फरार हो गया। थाना चांदनी बाग में प्रियंका की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त उसी दिन विद्यानंद कॉलोनी में एक दुकानदार से 3 हजार रूपए की ठगी करना स्वीकारा। आरोपियों ने दुकानदार से 3 हजार रूपए कैश लिया और खाते में बगैर पैसे ट्रांसफर किए फरार हो गए थे। उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में प्रदीप पुत्र नरेश निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज हैं।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों ने मिलकर साजिश रचकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने व खाने पीने के शौक पूरा करने के लिए लूट व ठगी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। गहनता से पूछताछ करने व लूटी गई नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Comments


Leave a Reply