महापौर कोमल सैनी ने तकनीकी शाखा के अधिकारियों की ली बैठक।
-शहर के सीवरेज एवं नालो की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करें अधिकारी – कोमल सैनी
-टूटी हुई सड़को एवं नलियो की जल्द मरमत करे – मेयर
BOL PANIPAT : 26 मई पानीपत, पानीपत नगर निगम की महापौर कोमल सैनी ने नगर निगम स्थित महापौर कार्यालय में निगम की तकनीकी शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में निगम के अधीक्षण अभियंता पुनीत कुमार, कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत,कार्यकारी अभियंता राहुल पूनिया,कार्यकारी अभियंता सुमित नांदल,कार्यकारी अभियंता रूपेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर कोमल सैनी ने अधिकारियों से सदन की बैठक के पारित किए गए मुद्दो सहित एग्रो मॉल में बन रहे नगर निगम कार्यालय की स्थिति,ड्रेन नंबर 1 की सफाई,शहर के सीवरेज व्यवस्था को सुचारू करना,स्ट्रीट लाइट,नव निर्वाचित पार्षदों के बोर्ड लगाने सहित निगम में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी।
कोमल सैनी ने कहा कि पानीपत शहर की सम्मानित जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें चुना है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण क्षमता के साथ काम करे एवं सभी सीवर सुचारू रूप से चले।साथ ही कालोनियों के नाले की सफाई भी की जाए ताकि स्थानीय कालोनियों में जलभराव ना हो।
उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से किया जाए और पार्षदों द्वारा भेजे गए विकास कार्यों का टेंडर लगाकर जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए।काम की गुणवत्ता में कमी लाने वाले और काम में देरी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
कोमल सैनी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में नागरिक सुविधा केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस नागरिक सुविधा केंद्र में नागरिकों के संबंधित निगम में होने वाले कार्यों को स्थानीय वार्ड स्तर पर ही किया जाएगा।इससे लोगों को निगम में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
Comments