मैराथन रजिस्ट्रेशन को लेकर मीटिंग का हुआ आयोजन: डॉ. पंकज
-एडीसी कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एडीसी डॉ. पंकज ने ली मीटिंग
BOL PANIPAT , 24 अक्टूबर। 27 अक्टूबर रविवार को आयोजित होने वाली पानीपत मैराथन में पंजीयन को बढ़ाने को लेकर एडीसी डॉक्टर पंकज ने एडीसी कार्यालय में शिक्षाविदों के साथ बैठक की व मैराथन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने बताया की पानीपत मैराथन 2024 में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराए।
उन्होंने बताया की संस्था प्रधान एक्सल शीट में नाम मोबाइल ईमेल पता इवेंट नाम आदि जानकारी शीट में भरकर भी एक साथ स्कूल कॉलेज के बच्चों का रजिस्ट्रेशन मैराथन के लिए करा सकते है। इसी अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट, मेंहदी, पोस्टर, रैली, स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता विधार्थियो के साथ उनके सहयोगी शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
एडीसी डा पंकज ने इस अवसर पर बताया कि स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी पानीपत मैराथन डॉट इन पर जाकर अपनी इवेंट के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करे 5 किलो मीटर मैराथन के लिए कोई पंजीयन शुल्क नहीं है। विद्यार्थी इस फ्री पांच किलोमीटर दौड़ के लिए जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन इस लिंक पर कर लाखों का इनाम जीतने का अवसर प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा की पंजीयन जरूर करवाएं मैराथन का पर्व, पानीपत का गर्व का हिस्सा जरूर बने। सभी जिले वासी अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने में फिट इंडिया, डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने वाली इस मैराथन में लाखों का उपहार प्राप्त करने का अवसर पाए।
Comments